एआरटीओ ने किया ‘सड़क सुरक्षा एक चुनौती’ विषयक संगोष्ठी

जौनपुर। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के बीच जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता हुई जिसका विषय ’सड़क सुरक्षा एक चुनौती’ रहा। नगर के टीडी इण्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में 35 इण्टर कालेज के 67 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर मजिस्ट्रेट एसएन मिश्रा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। गत दिवस यातायात माह के तहत कई इण्टर कालेजों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय मंे चयनित सर्वोच्च दो प्रतिभागी द्वारा आज की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। शासन द्वारा जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 21 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 11 हजार रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 7 हजार रूपये पुरस्कार देने हेतु निर्धारित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के प्रियान्शु मौर्य, द्वितीय आकांक्षा बहेलिया बीआरपी इण्टर कालेज एवं तृतीय दिव्यांशु चौरसिया ग्राम विकास इण्टर कालेज खुटहन रहे। सभी प्रतिभागियों को उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को उनके विद्यालय के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बृजेश इण्टर कालेज गुलालपुर के प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह को प्रमुख निर्णायक नामित किया गया था। उक्त के अतिरिक्त निर्णायक मण्डल में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह एवं लायंस क्लब के रिजन चेयरपर्सन शत्रुघ्न मौर्य रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुशील सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप परिवहन आयुक्त (पूर्वांचल परिक्षेत्र) वाराणसी लक्ष्मीकान्त मिश्रा रहे जिन्होंने बताया कि प्रथम 3 विजेता प्रतिभागी आगामी 21 दिसम्बर को वाराणसी में इसी विषय पर मण्डलीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। अन्त में प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह, जनककुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह, कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

जेएनपी फोटो 1

Related

featured 5803330872811676896

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item