सभासदों का धरना छठे दिन जारी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_625.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के सामने सभासदों का धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। पूरे दिन सभासद धरने में बैठे रहे और अधिषासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सभासदों ने तल्ख तेवर में कहा कि अधिषासी अधिकारी ने कुछ सभासदों , पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन, प्रभारी कार्यालय अध्यक्ष अनिल यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एफाआईआर में सभासद दीपक जायसवाल, सतीष सिह, नन्द लाल यादव, जगदीष मौर्य, सन्तोष मौर्य, मोहम्मद हसीन का नाम षामिल है। सभासदों ने कहा कि यह पूर्वाग्रह से की गयी कार्यवाही है। धरने में दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा समर्थन दिया गया। साजिद अलीम, सरस गौड़, षिव कुमार मौर्य, डा0 राम सूरत मौर्य ने सम्बोधित किया। सभी सभासद विरोध जताने के लिए बांह पर काली पटटी बांधी थी और कुछ सभासद काले कपड़े पहने थे।