चोरी की ट्रक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_632.html
जौनपुर। सुजानगंज थाने की पुलिस ने चोरी की एक ट्रक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल व 1300 रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के थानाध्यक्ष सुजानगंज अपने सहयोगियों के साथ बदलापुर तिराहे पर चेकिंग पर थे, कि उसी समय क्षेत्र से गश्त करते हुये एसआई चन्दन कुमार व हेड कास्टेबल अजीत यादव भी आ गये। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक चोरी की ट्रक बदलापुर की तरफ से सुजानगंज की तरफ आ रही है इसके बाद सक्रियता से चेकिंग किया जाने लगा कि कुछ समय बाद तेज रोशनी से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया कि तेज रोशनी से पुलिस वालो को देखकर एकाएक रोककर पीछे की तरफ घुमाने लगा कि और पुलिस के पहुंचने पर ट्रक ड्राइवर व खलासी ट्रक से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम की मदद से दो व्यक्तियों को पकड लिया गया व एक व्यक्ति भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्तों में मुहम्मद सलमान पुत्र मुहम्मद अदीश निवासी रुद्रपुर थाना सोराँव जनपद इलाहाबाद , मसूद आलम पुत्र अफ्सार अहमद निवासी राजापुर मडुआ थाना सोराँव जनपद इलाहाबाद फरार अभियुक्त शकील अहमद पुत्र अज्ञात निवासी राजापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ है । बरामद एक अदद चोरी की ट्रक ,दो अदद मोबाइल सैंमसंग कम्पनी। 3-जामा तलाशी से 13,00 रुपये नकद। गिरफ्तारीध् बरामदगी करने वाली टीम में उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष, थाना सुजानगंज व एसआई चन्दन कुमार थाना सुजानगंज जनपद व अन्य सहयोगी रहे।

