जेएनयू प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में बढ़ी फीस को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भैया लाल सरोज ने कहा कि विवि में जिस तरह से फीस बढ़ोतरी की गयी है, वह दुःखद है। जेएनयू जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में जहां लगभग 30 से 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की आय बेहद कम है। देश के विभिन्न राज्यों से अपनी काबिलियत के बल पर जेएनयू में प्रवेश पाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं, उन पर विवि प्रशासन का फीस बढ़ोत्तरी का फैसला बेहद चिन्ताजनक है। इसी क्रम में शुभम यादव ने कहा कि जेएनयू प्रशासन और देश के लगभग सभी कालेजों में फीस बढ़ोत्तरी की फैसले को वापस लिया जाय। सोनू ने कहा कि जेएनयू समेत पूरे देश में बढ़ी हुई फीस पूरी वापस ली जाय। अवनीश कुमार ने कहा कि नयी शिक्षा नीति के बहाने उच्च शिक्षा के संस्थानों को जो निजी कम्पनियों के हाथो बेचने का फैसला लिया है, उससे तत्काल वापस लिया जाय। इस अवसर पर कौशल यादव, वारिन्द्र यादव, धीरज कुमार, प्रशान्त कुमार, बण्टी अग्रहरि, राजकुमार सरोज, गगन यादव, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, निखिल कुमार सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 2867434297056429964

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item