जानलेवा हमले के आरोपियों से परेशान पीड़ित ने लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_723.html
जौनपुर। नगर
के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी आशुतोष यादव ने आरक्षी
अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी। पीड़ित के
अनुसार उसके गांव के ही कुछ दबंग लोग मेरे पिता शिवशंकर, दादा वंशराज, चाचा
उमाशंकर, चाची जप देवी एवं भाई विकास यादव को मारपीट कर गम्भीर रूप से
घायल कर दिये। शिकायत करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जिसके बाद
हमलावर सुलह के लिये दबाव बनाने लगे। इसी को लेकर बीते 13 नवम्बर को मेरे
पिता शिवशंकर को रास्ते में रोककर जानमाल की धमकी दिये तथा 19 नवम्बर को घर
पर आकर गाली देते हुये जानमाल की धमकी दिये। इसी से आहत होकर पीड़ित ने
शनिवार को आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर लिखित शिकायत किया। साथ ही
न्याय की गुहार लगाते हुये हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।