एमएलए केराकत ने हवन-पूजन कर मुसहरों का कराया गृह प्रवेश

 जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित सोलह आवासों का विधायक दिनेश चौधरी ने गुरुवार को विधि-विधान से हवन-पूजन कर मुसहरों का गृह प्रवेश कराया। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य कार्ड हो, जिससे वह अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मुसहर बस्ती में प्रत्येक परिवार को वरीयता के आधार पर आवास बनाने हेतु निर्देशित किया है। उनकी इच्छानुसार योजना मूर्त रूप ले रही है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम दरश चौधरी, जेई मिथिलेश कुमार, प्रधान सुनीता यादव, लालमन यादव, लाल प्रताप सिंह, राज बहादुर सिंह, आंसू चौबे, पारस नाथ सिंह, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

news 5485467272563130752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item