सभासदों के समर्थन में आये एमएलसी प्रिंसू , बोले मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

जौनपुर।  नगर पालिका परिषद जौनपुर में ईओ को कार्यमुक्त करने को सभासदों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बृजेश सिंह प्रिसू ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिले की निकायों के बोर्ड का पदेन सदस्य होने के नाते उनका भी अपमान है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। इस दौरान सभासदों ने समर्थन मिलने पर ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
एमएलसी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र का मंदिर सदन होता है और नगर पालिका परिषद का सदन इस परंपरा की प्रथम इकाई है। यदि सदन ने किसी अधिकारी के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए उसे कार्यमुक्त कर दिया तो उसे नगर पालिका में एक क्षण रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। जिस हठधर्मिता से यह अधिकारी यहां जमे हुए हैं, इससे जनप्रतिनिधियों के सम्मान पर प्रश्नचिह्न लगता है। उन्होंने कहा कि वह इस सदन के पदेन सदस्य हैं, इस नाते वह अधिशासी अधिकारी के इस व्यवहार की निदा करते हैं। दीवानी बार के पूर्व मंत्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अधिशासी अधिकारी इस धरने को छोटा आंकने की भूल न करें, यह 39 सभासद नहीं हैं, यह इस पालिका के दो लाख 50 हजार से अधिक जनता की नुमाइंदगी करने वाले लोग हैं। जिस दिन इनका आह्वान हो गया, पूरी नगर पालिका यहां की जनता से भर जाएगी। किसी रास्ते पर अधिशासी अधिकारी को नगर में चलना मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर सभासद शबीब हैदर, फैसल यासिन, सरफराज, अबुजर शेख, सविता मौर्य, रीना सोनकर, साजिद अलीम, विपिन सिंह, संजीव भारती, रवि सोनकर आदि मौजूद थे।

Related

news 6980977151313368392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item