डीएम के सख्त तेवर से सहमे अधिकारी, लापरवाह पांच कर्मचारियों का रोका वेतन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_721.html
जौनपुर। तहसीलदार का वेतन रोके जाने और डीएम का तल्ख तेवर को देखते हुए उपजिलाधिकारी केराकत हरकत में आ गए आनन फानन में उन्होंने समीक्षा किया। समीक्षा में आइजीआरएस और तहसील दिवसों के प्रार्थना पत्रों में लापरवाही उजागर होने के बाद एसडीएम ने कार्य में लापरवाही मानते हुए गुरुवार को क्षेत्र के पांच राजस्व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने की संस्तुति करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेज दी। उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने राजस्व निरीक्षक कस्बा शेषनाथ यादव, मुफ्तीगंज नगीना सिंह, बजरंग नगर प्रहलाद यादव, पेसारा वंशराज, थानागद्दी चंद्र प्रकाश व डोभी के राजस्व निरीक्षक अनिरूद्ध मौर्य के कार्यों की समीक्षा की। इसमें आइजीआरएस संदर्भ, संपूर्ण समाधान दिवस, धान क्रय से संबंधित खतौनी सत्यापन, जन शिकायत प्रार्थना पत्रों, वरासत आदि कार्यो में लापरवाही पाई। उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक नगीना सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।