चालीस मिनट बदलापुर खड़ी रही अकाल तख्त एक्सप्रेस

जौनपुर।  वाराणसी-लखनऊ वाया सुल्तानपुर रेलमार्ग पर श्रीकृष्णनगर बदलापुर स्टेशन के पास इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से शुक्रवार की रात अकाल तख्त एक्सप्रेस 40 मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर बदलापुर-महराजगंज के बीच पड़ने वाले फाटक के बंद होने से सड़क यातायात भी बाधित रहा। अमृतसर से कोलकाता जा रही डाउन अकाल तख्त एक्सप्रेस रात सुल्तानपुर से वाराणसी के लिए छूटने पर करीब रात 11.50 बजे 23-सी भलुआहीं रेलवे क्रासिग के पास पहुंची तो अचानक इंजन खराब होने से खड़ी हो गई। श्रीकृष्णनगर (बदलापुर) स्टेशन के अधीक्षक परमेश्वर कुमार को सूचना देने के बाद चालक दल खुद इंजन में आई खराबी को दूर करने में जुट गया। एक्सप्रेस ट्रेन के खड़ी होने से क्रासिग का फाटक बंद हो गया। इससे शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग बदलापुर व महराजगंज के बीच सड़क यातायात भी बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। लगभग चालीस मिनट की मशक्कत के बाद चालक दल ने इंजन में आई खराबी की ठीक कर दिया। इसके पश्चात रात 12.30 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। तेज लगन के चलते क्रासिग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। आवागमन सामान्य होने के बाद फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। परमेश्वर कुमार, स्टेशन अधीक्षक, श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन ने कहा कि अकाल तख्त एक्सप्रेस के इंजन में 11.50 पर खराबी के कारण खड़ी होने की सूचना चालक ने दी। चालक दल ने खुद ही मरम्मत कर इंजन को ठीक भी कर दिया। इसके बाद 12.30 बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Related

news 4298846140177345785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item