स्कूलों में एक तिहाई भी स्वेटर की आपूर्ति नहीं
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_874.html
जौनपुर। ठंड बढ़ने लगी है। लोगों के तन पर गर्म कपड़े आने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ कई विकास खंडों में जहां एक-दो विद्यालयों में स्वेटर बांटा गया तो मुंगराबादशाहपुर समेत कई ब्लाकों में शुरुआत तक नहीं हो पाई है। वजह, जनपद में फर्मों द्वारा एक तिहाई भी स्वेटर की आपूर्ति नहीं की गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को मुख्य सचिव का हरहाल में माह के अंत तक स्वेटर वितरण का फरमान कैसे पूरा हो पाएगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ठंड को देखते हुए आदेश दिया है कि सभी विद्यालयों में हरहाल में 30 नवंबर स्वेटर बांट दिया जाय लेकिन जनपद में ऐसा नहीं लगता कि आदेश का अनुपालन हो सकेगा। कारण कि यहां के परिषदीय स्कूलों में 3.95 लाख छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया जाना है। इसके लिए दो फर्मों ने टेंडर भरा था। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक फर्म ने तो किसी तरह आपूर्ति शुरू की लेकिन दूसरे फर्म द्वारा अभी कर एक भी स्वेटर नहीं दिया गया है। स्थिति यह है कि अभी तक महज 1.25 स्वेटर ही बीआरसी पर भेजे गए हैं। मुंगराबादशाहपुर के किसी भी विद्यालय में स्वेटर वितरण नहीं हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि इस बार जनपद से टेंडर हुआ है। बदलापुर ब्लाक में अभी तक स्वेटर नहीं वितरित हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि पहले शिक्षक स्वेटर बांटते थे। इस बार जनपद से टेंडर हुआ है। अभी तक बीआरसी पर ही स्वेटर नहीं आया है। मडियाहूं व रामनगर विकास खंड में अभी तक स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है। विकास क्षेत्र सुइथाकलां में प्राथमिक विद्यालय बसौली को छोड़कर अभी कहीं भी स्वेटर वितरित नहीं हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी आरएन पाठक के मुताबिक अगले सप्ताह में सभी स्कूलों में स्वेटर बांट दिया जाएगा। सुजानगंज विकास खंड के किसी भी विद्यालय में अभी स्वेटर का वितरण नहीं हुआ है। विकास खंड सोंधी शाहगंज में अभी तक वितरण नहीं किया गया है। इस संबंध में एबीएसए शाहगंज राजीव यादव ने कहा कि यहां 26844 स्वेटर वितरित होना है। जिसमें 21 हजार आ चुका है। विकास खंड महराजगंज में अभी तक स्वेटर का वितरण नहीं शुरू किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने बताया कि अभी तक जिस फर्म को वितरण करने के लिए अधिकृत किया था उस फर्म ने स्वेटर की सप्लाई नहीं की गई है। रामनगर, मड़ियाहूं, शाहगंज, बरसठी आदि ब्लाकों की भी यही स्थिति है।