गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_999.html
जौनपुर। गरीबों की सेवा मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। उक्त बातें पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. दयाराम चैधरी ने शुक्रवार को डा. राम आसरे चैधरी के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बूढ़पुर गांव में कही। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों में ही नशे के सेवन की ज्यादा लत होती है। इसी की वजह से उन्हें गरीबी से उबरने में वर्षों लग जाते हैं। किसी को भी किसी प्रकार के नशे के सेवन नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश चौधरी, जय प्रकाश, लल्लन बिंद आदि ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया। इस दौरान कुल 200 जरूरतमंदों को कंबल व मिष्ठान वितरित किया गया। अध्यक्षता डा. राजकुमार मौर्य ने तथा संचालन ठाकुर प्रसाद निषाद ने किया। मौके पर ग्राम प्रधान केवला देवी, संतोष कुमार, राम तीरथ बिंद, संजय बिंद, शामे, राम सरन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।