14 तक वेतन भुगतान नही तो तालाबन्दी: शिक्षक संघ

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक  बैठक   इन्द्रासनी काम्पलेक्स में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में पूर्व जिला विद्यालय निरिक्षक डा0 ब्रजेश मिश्र के स्थानान्तरण से उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं द्वारा यह अवगत कराया गया कि पूर्व जिला विद्यालय निरिक्षक विगत 30 नवम्बर को गैर जनपद स्थानान्तरित हो चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु कोई कार्यवाही न किये जाने तथा वर्तमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक   राजेन्द्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई रुचि न लिये जाने के कारण  समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। कई शिक्षकों  के घर शादी-विवाह है उनको जीपीएफ का लोन नहीं मिल पा रहा है। जबकि उन्हें विभिन्न कार्यो हेतु अधिक धन की आवश्यकता है। वेतन मिलने का भी दूर-दूर तक कोई आसार नहीं दिखाई देता है।  प्रान्तीय उपाध्यक्ष  रमेश सिंह ने अवगत कराया कि प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी, तथा शिक्षक   से इस सम्बन्ध में कई बार वार्ता कर   वेतन भुगतान हेतु निवेदन किया जा चुका है, लेकिन इस सम्बन्ध में सम्बन्धित उच्चाधिकारियों द्वारा कोई सार्थक पहल न किये जाने से जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों में अत्यधिक आक्रोश है। ऐसी स्थिति में यदि इस सप्ताह के अंत 14 दिसम्बर तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो विवश होकर माध्यमिक शिक्षक संघ को अगले सप्ताह के प्रारम्भ में ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह एवं पूर्व मण्डलीय मंत्री डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समय से वेतन भुगतान न होने से शिक्षकोध्कर्मचारियों में अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है। जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने बताया कि वे जनपदीय मंत्री तेरस यादव के साथ तीन बार प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर  वेतन भुगतान का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन वे कार्य की व्यस्तता बता कर  आना-कानी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में आर्थिक संकट एवं भुखमरी से   बचाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी के अतिरिक्त और कोई विकल्प शेष नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिलाधिकारी   से निवेदन है कि इस सप्ताह के अंत तक हम शिक्षकों कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की कृपा करें। जिलामंत्री तेरस यादव ने सभी शिक्षकों से अपील किया है कि संगठन के आह्वाहन किये जाने पर वे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी हेतु तैयार रहें। बैठक में  सत्य प्रकाश मिश्र, ठाकुर प्रसाद तिवारी, अतुल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, सुनील कुमार सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, विजय बहादुर यादव, मो0 आजम खान, अरविन्द सिंह सिरसी सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये।

Related

featured 4989665446308492001

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item