उन्नाव कांड ने तोड़ दी सारी हदें: भीम आर्मी

जौनपुर। जला मुख्यालय पर कानून व्यवस्था को लेकर भीम आर्मी ने धरना-प्रदर्शन किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष डां अनिल गौतम ने कहा कि  प्रदेश में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है।  महिला उत्पीड़न सबसे अधिक अनुसूचित,जाति अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों पर अत्याचार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है ।  पुलिस व प्रदेश सरकार इस प्रकार की घटना रोकने में विफल हो रही है । हाल में ही उन्नाव कांड में तो महिला उत्पीड़न की सारी हदें तोड़ दी उन्नाव कांड की पीड़ित जब न्याय की गुहार लगाई तो सारी फरियाद नाकाम रही कोर्ट के आदेश से एफ आई आर लिखी गई अपराध के गुनाह गारों द्वारा फैसले का दबाव डाला गया । फैसला ना करने पर उसको जला दिया गया फलस्वरूप उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया । जो प्रदेश और देश के सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं । इस प्रकार के अपराधियों को तो जेल के अंदर आजीवन के लिए डाल देना चाहिए । इसी प्रकार का प्रतापगढ़ और हैदराबाद में भी उत्पीड़न सारी हदें पार हो गई प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है प्रदेश की पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही हैं सिर्फ दलित अल्पसंख्यक व अति पिछड़े व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करती है उनके निर्दोष होते हुए भी जेल में डाल दिया जाता हैं सहारनपुर पुलिस द्वारा भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह बलिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत सिंह नोटियाल आदि को न्याय की मांग करने में जेल में डाल दिया गया है भीम आर्मी पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा करती है उन्नाव कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये इसी प्रकार प्रतापगढ़ में दो नाबालिग बेटियों को रेप करके हत्या के मामले में दोषियों को नहीं पकड़ पाई संबंधित थानाध्यक्ष से लेकर तमाम पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय उन्होंने मांग किया कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह बलिया भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नोटियाल को रिहा किया जाये प्रदेश के बागपत में तैनात सिपाही प्रवीण जाटव गोली मारकर हत्या की गई इसकी सीबीआई जांच  हो तथा अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाय।  ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी के द्वारा इस प्रकार की घटनाओं का विरोध करते हुए राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर यस पी मानव, विवेक कुमार राघव,विवेक यादव,दीपक,सुरेन्द्र,अमरजीत गौतम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

featured 7444675299978938159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item