भव्य श्रृंगार करने के बाद 56 भोग चढ़ाया गया

जौनपुर। श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम रविवार को नगर सिपाह स्थित मैरिज हाल में हुआ। श्री श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार करने के बाद 56 भोग चढ़ाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ रही। समारोह में कलाकारों ने देर रात तक भजन प्रस्तुत किया। महोत्सव में धूम मचाने के लिए रांची से ताप्सा गुप्ता, दिल्ली की शीतल पांडेय, धनबाद के पिटू शर्मा, हरियाणा के हरिजीत सिंह, जुगनू ने भजनों की गंगा बहाई। इसको सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे। श्याम महोत्सव कार्यक्रम में कोलकाता से आए बंगाली कारीगरों द्वारा बाबा श्याम का विदेशी फूलों व पत्तियों से अलौकिक श्रृंगार किया गया जो काफी मनोहारी लग रहा था। महराज का महाप्रसाद, छप्पन भोग वाराणसी के कारीगरों द्वारा बनाया गया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टंडन, संजय केडिया, जीत प्रकाश हरलालका, रमापति केडिया, मनोज हरलालका, निमित अग्रवाल, कमल अग्रवाल, श्याम मोहन अग्रवाल, मनोज हरलालका, विजय केडिया, सुधीर केडिया आदि मौजूद रहे।

Related

featured 5543367811227942726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item