जुलूस निकालने की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_654.html
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव में रविवार को नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जुलूस निकालने की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मड़ियाहूं के एसडीएम कौशलेश मिश्रा व सीओ अवधेश कुमार शुक्ल ने गांव में पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं से मिलकर नागरिकता संशोधन बिल के बारे में समझाना शुरू कर दिया लेकिन गांव के कुछ लोग जुलूस निकालने पर अड़े रहे। तब शांति व्यवस्था बनाए रखने को एसडीओ व सीओ ने उच्चाधिकारियों को अगवत कराने के साथ ही एक सेक्शन पीएससी, वज्र वाहन व सर्किल के सभी थानों की पुलिस को बुलाकर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। इसी दौरान गांव में किसी का इंतकाल हो जाने पर जुलूस स्थगित कर दिया गया लेकिन प्रशासन गांव में मुस्तैद रहा।