डाक कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_116.html
जौनपुर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का द्वि वार्षिक संयुक्त अधिवेषन सुभाष शाह प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद राय, सहायक प्रान्तीय सचिव टीपी मिश्र संरक्षक की उपस्थिति में प्रान्तीय मंत्री के निर्देषानुसार आरके मिश्र की अध्यक्षता में साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ। सभा को प्रान्तीय उपाध्यक्ष टीपी मिश्र ने सम्बोधित किया और सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अध्यक्ष वर्ग स सभाजीत पाल, वर्ग स सचिव राम उजागिर यादव, संगठन मंत्री श्री प्रकाष गुप्ता, कोषाध्यक्ष हीरालाल यादव, अध्यक्ष वर्ग द श्रवण कुमार मिश्र, सचिव वर्ग द हरिषंकर यादव, अध्यक्ष ग्रामीण डाक सेवक संघ दिवाकर सिंह, सचिव राजेष कुमार सिंह ग्रामीण डाक सेवक सिह घोषित किये गये। नये पदाधिकारियों का स्वागत कर प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हे ष्षपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर तमाम डाक कर्मचारी और गण्यमान्य लोग लोग उपस्थित रहे।