मोदी के खिलाफ है झारखण्ड की जीत : फैसल हसन
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_347.html
जौनपुर। झारखंड प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का जश्न मनाया और पटाखे फोड़े गए काग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि यह जीत मोदी सरकार के खिलाफ है मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है आज झारखंड की जनता ने जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि भारत की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है कांग्रेस पार्टी ने देश में परिवर्तन के बीच हुए और उसके अंकुरित होने का वातावरण तैयार किया यह आगाज है अंजाम इससे बेहतर होगा और हम झारखंड में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए झारखंड की आवाम के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत बधाई देते हैं इस खुशी के मौके पर राकेश सिंह डब्बू आजम जैदी ज्ञानेश सिंह विकास तिवारी नीरज राय धर्मेन्द्र निषाद पंकज सोनकर सौरभ शुक्ला गौरव सिंह सनी मुफ्ती हाशिम मेहदी तौकीर खा मेहताब अशरफ अली अमीश श्रीवास्तव वरुणा शंकर चतुर्वेदी मौजूद रहें।संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया।