पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोला
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_554.html
जौनपुर । जनपद के विभिन्न थानों द्वारा पांच पेशेवर हत्यारे, शराब तस्कर, वाहन चोर, लूटेरे एवं रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की पुलिस विभाग अपराधियों के हिस्ट्रीशीट खोल दिया है। पुलिस अधीक्षक के के निर्देशन में जनपद में धटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर, गौराबादशाहपुर,खुटहन,चन्दवक एवं थाना शाहगंज द्वारा पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है,जिससे संजय सिंह पुत्र स्व0 काशीनाथ सिंह निवासी कटौना थाना रामपुर जनपद शातिर शराब तस्कर है, जिसके उपर कुल 11 मुकदमें पंजीकृत है। ( एच0एस0 नं0 35 ए) वीरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामजतन यादव निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर। यह शराब तस्कर है,जिसके विरुद्ध कुल 07 मुकदमें पंजीकृत हैं। (एच0एस0 नं0 13 ए) रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापित वर्मा निवासी मखदुमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर। वाहन चोरध् पशु तस्कर है जिसके उपर कुल 05 मुकदमें पंजीकृत हैं । (एच0एस0 नं0 39 ए) चन्द्रभान सिंह उर्फ विट्टू पुत्र स्व0 राधेश्याम सिंह निवासी जमुनीवारी थाना चन्दवक । रंगदारी के कुल 05 मुकदमें पंजीकृत हैं। ( एच0एस0 नं0 37 ए) पप्पू सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह निवासी मड़वा मोहिद्दीनपुर थाना शाहगंज जौनपुर। शातिर लूटेरा है ( एच0एस0 नं0 66 ए) जिसके उपर कुल 08 मुकदमें पंजीकृत हैं ।