मुफ्तीगंज में नहीं जल रहे अलाव, कांप रहे हैं लोग

जौनपुर। पिछले एक सप्ताह से चल रही भयंकर शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग इस कड़ाके की ठण्ड में घर में ही दुबके हैं। इसको देखते हुये जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने मुफ्तीगंज क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का फरमान सुना दिया लेकिन स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के किसी भी चट्टी-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है। बता दें कि क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली, बेलांव, आजाद नगर, शिवनगर में रोजाना हजारों लोग अपनी रोजमर्रा के लिये आते हैं। कहीं भी अलाव की व्यवस्था न होने से क्षेत्रीय सहत आने वाले लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक ने कहा कि लेखपाल सब हड़ताल पर चले गये हैं जिसकी वजह से समस्या हो रही है। वैसे सभी कानूनगो को निर्देश दे दिया गया है कि हर जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।

Related

featured 950174420089575026

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item