डीएम -एसपी ने ली दीवानी न्यायालय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दीवानी न्यायालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्पूूर्ण न्यायालय परिसर का गहन निरीक्षण किया तथा न्यायालय के समस्त प्रवेश द्वारो की जांच की। गेट नं. 04 पर कोई सुरक्षा गार्ड न होने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के समस्त प्रवेश द्वारो पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो कि न्यायालय परिसर में आने वालों की गहन जांच करेंगे। उन्होने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति परिसर में हथियार लेके न आये तथा बिना जांच के कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में प्रवेश न करने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय परिसर एवं प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी कैमरे लगाये जायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दीवानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में न्यायालय की सुरक्षा के सम्बन्ध विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन महामंत्री अरविन्द कुमार तिवारी, उपमंत्री साधना सिंह, लेखानिरीक्षक कृष्णकान्त श्रीवास्तव, संतोष विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related

featured 8966713595056813780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item