खेल से आपसी सौहार्द को मिलता है बढ़ावाः श्याम सिंह यादव

जौनपुर। श्री यादवेश इण्टर कालेज नौपेड़वा के मैदान पर रविवार को यादवेश क्रिकेट कप 35वां वर्ष का आयोजन जिसका शुभारम्भ सांसद श्याम सिंह यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच गाजीपुर व वाराणसी के बीच हुआ जिसमें वाराणसी विजयी रहा। इसके पहले सांसद श्री यादव ने एक-एक खिलाड़ियों का परिचय लिया जिसके बाद कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें लोग लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर समभाव का ध्यान रखते हैं। वाराणसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जहां निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाया। इसमें विक्रम 8 छक्के 4 चौकों की मदद से 86 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में गाजीपुर के आमिर ने दो विकेट चटकाये। जवाब में गाजीपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन बनाकर आल आउट हो गयी। मैन आफ द मैच विक्रम रहे तो मैच के अम्पायर मोहम्मद इम्तियाज व आशीष रहे। वहीं कमेंट्री की भूमिका मंगल यादव एवं दीपक यादव ने निभायी तो स्कोरर विकास यादव रहे। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त विकास खण्ड अधिकारी धर्मराज यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, इन्द्रपाल यादव, ब्रह्मदत्त यादव, विकास यादव, रिंकू निगम, अम्बरीश यादव, विमल यादव, पत्रकार अभिनय सिंह, अजय गौतम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

featured 1952793564030920300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item