एंबुलेंस की चपेट में आने से बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_491.html
जौनपुर। केराकत के गोपालपुर गांव में एंबुलेंस की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई जबकि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में वाहन के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार की शाम रतनूपुर स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा निः शुल्क शिविर आयोजित करने कर्मचारी एंबुलेंस से आए थे। गांव निवासी कन्हई मिश्रा के छह वर्षीय नाती ओम दुबे की पतंग उड़कर एंबुलेंस के पिछले हिस्से में जा गिरी। पतंग उठाने के लिए बालक जैसे ही झुका उसी समय चालक के बैक करने से एंबुलेंस के नीचे आ गया। बालक का सिर कुचल गया। हादसे की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बालक के घर हरिपुर थाना जलालपुर को सूचना होने पर स्वजन आ गए और पुलिस को सूचना दिए बिना शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।