टंगारी से प्रहार करके काटा पैर
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_158.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारापाटी में सोमवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक का टंगारी के प्रहार से पैर कट गया। संघर्ष में सात अन्य लोग घायल हो गये। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
रविवार को गांव निवासी आकाश यादव ने किसी बात को लेकर लवकुश यादव की पिटाई कर दी थी। लवकुश के पिता सूबेदार यादव सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे आकाश के घर शिकायत करने गये थे। आरोप है कि आकाश और उसके स्वजन गाली-गलौच करने लगे। दोनों पक्षों के लोग जुट गये। जहां कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट के दौरान टंगारी से प्रहार किए जाने से सूबेदार यादव पैर कट गया। उनकी पत्नी हीरावती का पैर छोटे पुत्र लवकुश का हाथ टूट गया। बड़े पुत्र इंद्रजीत का सिर फट गया। सूबेदार की भतीजी खुशबू यादव को भी चोटें आईं। दूसरे पक्ष के जियालाल उनकी पत्नी बसंती व पुत्र कैलाश यादव घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से सूबेदार यादव और अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रविवार को गांव निवासी आकाश यादव ने किसी बात को लेकर लवकुश यादव की पिटाई कर दी थी। लवकुश के पिता सूबेदार यादव सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे आकाश के घर शिकायत करने गये थे। आरोप है कि आकाश और उसके स्वजन गाली-गलौच करने लगे। दोनों पक्षों के लोग जुट गये। जहां कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट के दौरान टंगारी से प्रहार किए जाने से सूबेदार यादव पैर कट गया। उनकी पत्नी हीरावती का पैर छोटे पुत्र लवकुश का हाथ टूट गया। बड़े पुत्र इंद्रजीत का सिर फट गया। सूबेदार की भतीजी खुशबू यादव को भी चोटें आईं। दूसरे पक्ष के जियालाल उनकी पत्नी बसंती व पुत्र कैलाश यादव घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से सूबेदार यादव और अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।