जनक कुमारी इंटर कालेज से शुरू हुआ निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_678.html
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह अभियान आगामी 22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जनक कुमारी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने आह्वान किया कि सभी एक बार मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र भी मौजूद रहे। गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण का अभियान 22 जनवरी तक चलेगा। इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर काटने व संशोधन का कार्य होगा। ऐसे में सभी अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जांच लें। उन्होंने कहा कि जो भी 18 वर्ष पूरी कर चुके हों वह फार्म छह भरकर वोटर बनें। प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से इस अभियान में जुड़ने का आह्वन किया। आभार रमेश चंद यादव व संचालन मो. मुस्तफा ने किया। इस दौरान बृजेश चतुर्वेदी, टीडी कालेज प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, दीक्षा श्रीवास्तव, बृजेंद्र प्रसाद, वितनेश श्रीवास्तव, जिलाजीत प्रजापति समेत अन्य मौजूद रहे।