ईश्वरपुर-सलहदीपुर के ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

जौनपुर। ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र द्वारा की गयी धांधली की शिकायत को जिला प्रशासन गम्भीरता से नहीं ले रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। हद तो तब हो गयी जब उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश का भी खुला उल्लंघन किया जाने लगा। बता दें कि जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर के सैकड़ों ग्रामीण बीते 29 जुलाई को प्रेम प्रकाश बिन्द के नेतृत्व में तत्कालीन जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी से मिलकर ग्राम प्रधान विनोद यादव सहित उसके सगे भाई पंचायत मित्र रमेश यादव की लिखित शिकायत किये थे। आरोप है कि दोनों ने मिलकर गांव के विकास के नाम पर आये सरकारी धन का जमकर बन्दरबांट किये तथा फर्जी कागजात बनाकर कई लोगों के साथ धांधली किये। इस शिकायत पर जिलाधिकारी श्री गोस्वामी ने जांच का आदेश दे दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद जनसूचना अधिकार से 3-3 बार कार्यवाही की जानकारी मांगी गयी लेकिन इसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ। परेशान, हताश एवं निराश होकर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिस पर न्यायालय ने बीते 29 सितम्बर को कार्यवाही करने का आदेश जारी किया लेकिन जिला प्रशासन से लेकर उनसे सम्बन्धित मातहतों द्वारा न्यायालय के आदेश का भी उल्लंघन किया गया। बार-बार की गयी शिकायत के बाद भी धांधली करने वाले प्रधान व पंचायत मित्र के खिलाफ कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में अब जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है।

Related

featured 2485230017993170183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item