सौहार्द कायम रखना सभी का नैतिक कर्तव्यः विजय चौरसिया

जौनपुर। नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के उपरान्त प्रदेश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय चौरसिया की अध्यक्षता में स्थानीय थाने में शान्ति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय जनों से शान्ति और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि सर्वधर्म समभाव की भावना से आपसी प्रेम और सौहार्द कायम रखना हम सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है। अफवाहों के प्रति सचेष्ट रहने के साथ ही उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक आदि पर किसी प्रकार की अफवाह न फैलायें। ध्यान रखें कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है। शान्ति और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी, क्षेत्र के राम स्वारथ बिन्द, इस्तेखार खान, यशवंत सिंह, विक्रमाजीत यादव, सुशील मिश्र, राम तीरथ, विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 5537996426448522144

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item