किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी : उपेन्द्र तिवारी

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेन्द्र तिवारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था/विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
  प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि थानों में फरियादियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए तथा जनता की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करें। पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें। जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करें। उन्होंने जनपद में लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने के निर्देश दिये।
             बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार तथा लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की एक-एक सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये। मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा को जनपद के लेखपाल, पंचायत सचिव तथा सफाई कर्मियों के एक वर्ष में हुए स्थानास्तरण का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सचिवों की नियुक्ति क्लस्टर बनाकर करें। जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्र उसी स्थान पर संचालित हो जहा के लिए स्वीकृत हो। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रबन्धक पीसीएफ वीरेन्द्र यादव के बैठक में उपस्थित न होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। धान-खरीद की मानीटरिंग सही से कराने का निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मजरे में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराना है। 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्था बजाज पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि बजाज कम्पनी द्वारा लगाये गये ट्रांसफार्मरों का सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए सभी नहरों, रजबहों तथा माइनरों में टेल तक पहुचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो सिल्ट सफाई का कार्य चल रहा है उसका पूर्ण विवरण बोर्ड पर लिखवकर कार्य स्थल पर लगाये। मा0 मंत्री ने कहा कि अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को 10 दिन में कितने ट्यूबेल चालू हालत में है तथा कितने खराब हालत में है इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। मा0 मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा बनायी गयी सड़को की जांच करायी जाये, जो भी सड़के मरम्मत योग्य है उनकी शीघ्र मरम्मत करायाी जाये। कोटेदार प्रत्येक यूनिट पर पूरा राशन दे तथा निर्धारित दर ही लें।
              बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि वाणिज्य कर में माह नवम्बर 2019 तक का रू0 11142.83 लाख लक्ष्य के सापेक्ष नवम्बर 2019 तक रू0 12502.45 लाख की क्रमिक उपलब्धि अर्जित की गयी। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन में माह नवम्बर 2019 तक का रू0 13632.00 लाख लक्ष्य के सापेक्ष नवम्बर 2019 तक रू0 12299.53 लाख की क्रमिक उपलब्धि अर्जित की गयी। आबकारी में इस मद में माह नवम्बर 2019 तक रु0 35573.00 लाख लक्ष्य के सापेक्ष नवम्बर 2019 तक रु0 27874.82 लाख रुपये की क्रमिक उपलब्धि अर्जित की गयी। परिवहन में माह नवम्बर 2019 तक का रु0 6734.98 लाख के सापेक्ष नवम्बर 2019 तक 6142.29 लाख की, विद्युत देय में नवम्बर 2019 तक रु0 25955.53 लाख के सापेक्ष 26715.48 लाख, नगर निकाय में नवम्बर 2019 तक रु0 846.90 लाख के सापेक्ष 846.58 लाख, मुख्य देय में नवम्बर 2019 तक रु0 1216 लाख के सापेक्ष 0.49 लाख रुपये, विविध देय में  नवम्बर तक 2071.69 लाख के सापेक्ष 2627.56 लाख की क्रमिक उपलब्धि अर्जित की गयी। भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के अनुसार एन्टी भू-माफिया पोर्टल पर योजना के प्रारम्भ से नवम्बर 2019 तक राजस्व विभाग के 3201, पीडब्ल्यूडी के 06, सिचाई के 18, वन विभाग के 02, नगर विकास के 03, आवास के 04 एवं अन्य विभागों के 1165 कुल 44.09 प्रकरण प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 4393 प्रकरण निस्तारित हुए है एवं 16 प्रकरण निस्तारण हेतु अवशेष है। हटाए गये अतिक्रमण/विविध कार्यवाही 1120 प्रकरणो में 288.78 हे0 क्षेत्रफल अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जनपद में 398 राजस्व वाद एवं 06 सिविल वाद दर्ज हुए है। मा0 मंत्री ने शेष प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।
             विभिन्न प्रकार की दैवी आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों हेतु राहत में वर्ष 2019-20 में अग्निकाण्ड एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित अन्य आपदा मद में प्राप्त राहत धनराशि रु0 80.00 लाख है कुल प्रभावित 228 व्यक्तियों को 26.66 लाख वितरित कर दिया गया है अन्य दैविय आपदा प्रभावित 821 व्यक्तियों को रु0 122.41 लाख वितरित कर दिया गया है। मा0 मंत्री जी ने दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय चिकित्सालयों में ई0डी0एल0 में कुल दवाओं 260 के सापेक्ष 174 दवाओं की उपलब्धता है। सी0एच0सी0 में ई0डी0एल0 190 के सापेक्ष 153 दवाये उपलब्ध है। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सभी चिकित्सालयों में है।  एम्बुलैंस सेवाए में 102 एम्बुलेंस में 50 एम्बुलेंस, 108 में 50 एम्बुलेंस तथा एएलएस एम्बुलेंस सेवा में 03 एम्बुलेंस की उपलब्धता है। जनपद में कोई भी एम्बुलेंस आफ रोड नही है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गत वर्ष कमिटेड धनराशि 12.03 करोड़ के सापेक्ष रु0 3.80 करोड़ धनराशि व्यय हो चुकी है। अवमुक्त धनराशि रु0 52.66 करोड के सापेक्ष अब तक रु0 40.58 करोड व्यय हुआ है। संस्थागंत प्रसव में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत कुल सम्भावित वार्षिक प्रसव का लक्ष्य 98794 के सापेक्ष 53084 प्रसव हुये है, जिसमें 33594 सरकारी स्वास्थ्य इकाईयां में एवं 18841 प्रसव गैर प्राधिकृत निजी चिकित्सालयों में हुए है तथा 289 प्रसव अन्य चिकित्सालयों में हुए है। कुल लाभार्थी 30321 को रु0 1400 की दर से एवं 1631 को रु0 1000 की दर से भुगतान कर दिया गया है। टीकाकरण में माह नवम्बर 2019 तक वार्षिक लक्ष्य 86720 के सापेक्ष 77342 बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित किया गया है। एमसीटीएस पोर्टल पर 99472 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 63247 की तीन एएनसी जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति में कुल 04 प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र समसपुर, बर्राह, आशापुर कटौना एवं रंजीतपुर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें रंजीतपुर में कार्य दिसम्बर में पूर्ण हो जायेगा।
              मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अब तक कितने जोड़ो की विवाह कराया गया जिसमें समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 14 नवम्बर 2019 को तहसील स्तर पर सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य 424 जोड़ो के सापेक्ष 376 जोड़ो के विवाह का कार्यक्रम पूर्ण किया गया। 40 जोड़ो का विवाह 12 दिसम्बर 2019 को जिलाधिकारी आवास पर सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 756 आवासों के सापेक्ष माह तक 689 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष 2019-20 में कुल 4530 आवासों के सापेक्ष 3216 लाभार्थियों को योजना का प्रथम किश्त अवमुक्त कर दिया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रम बजट के अनुसार माह नवम्बर 2019 तक 39.14 लाख मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 40.65 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें 18.05 लाख मानव दिवस महिलाओं एवं 34.11 लाख मानव दिवस अनु0 जाति के लाभार्थियों को दिया गया है। नई सड़कों का निर्माण में मा0 मंत्री को बताया कि कुल नई सड़़के 126 जिनकी वार्षिक लक्षित लम्बाई 178.13 कि0मी0 के अन्तर्गत माह तक लक्षित मार्ग की लम्बाई 80.480 कि0मी0 के सापेक्ष माह तक 80.480 कि0मी0 सड़को का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसके लिए रु0 13.36 करोड़ की अवमुक्त धनराशि में से रु0 6.26 करोड़ का क्रमिक व्यय किया जा चुका है। ओडीआर/एमडीआर/राज्य मार्गो के अनुरक्षण योजना के अन्तर्गत कुल सड़के 26 जिनकी वार्षिक लक्षित लम्बाई 130.26 कि0मी0 के सापेक्ष माह तक लक्षित मार्ग की लम्बाई 129.29 कि0मी0 के सापेक्ष माह तक 129.29 कि0मी0 सड़को का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसके लिए रु0 14.74 करोड़ की अवमुक्त धनराशि में से रु0 14.36 करोड़ का क्रमिक व्यय किया जा चुका है। मा0 मंत्री ने कक्षा-8 तक सभी छात्रों को किताबे वितरण की स्थिति जानी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित कुल 3595 विद्यालयों में 4643 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग एवं 3.84649 लाख छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता-मोजा के वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। स्वेटर वितरण की कार्यवाही प्रगति पर है। सौभाग्य योजनान्तर्गत नये संयोजनों का कुल वार्षिक लक्ष्य 188148 के सापेक्ष नवम्बर 2019 तक 209162 नये विद्युत कनेक्शन दिये गये है। पारदर्शी किसान सेवा योजनान्तर्गत जनपद में कुल कृषकों की संख्या 655912 के सापेक्ष 590540 कृषकों का पंजीकरण किया जा चुका है। जो लक्ष्य का 90.03 प्रतिशत है शेष कृषको का पंजीकरण कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में जनपद में 5663 आवास निर्माण का लक्ष्य के सापेक्ष 5537 एवं 2019-20 में 1200 आवास निर्माण के सापेक्ष माह नवम्बर तक 470 आवासों को पूर्ण कराया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (डूडा) योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 15714 आवासों एवं माह तक का लक्ष्य 10476 के सापेक्ष 6823 आवासों का प्रथम किस्त 4789 को द्वितीय किस्त तथा 1083 को तृतीय किस्त अवमुक्त किया जा चुका है। किसान सम्मान निधि में कुल 589740 कृषकों के सापेक्ष पीएफएमएस वैलिडेशन के पश्चात 502388 कृषकों के सापेक्ष 420671 कृषकों को धनराशि भुगतान कर दी गयी है।
              बैठक में विधायक मडि़याहॅू डा0 लीना तिवारी, विधायक जफराबाद डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज, अध्यक्ष मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र रामबिलास पाल, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तृतीय, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित 

Related

politics 2983543769802705530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item