किशोरियों को दिया वीरांगना सखी सहेली प्रशिक्षण

जौनपुर।  विकासखण्ड सिरकोनी ब्लॉक सभागार में किशोरी बालिकाओं हेतु योजना के अंतर्गत वीरांगना सखी सहेली प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज वर्मा द्वारा एनीमिया के कारण और बचाव, आयरन के स्रोत के बारे में जानकारी दी।   डॉ0 आनंद एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा बच्चियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, आंख, नाक, कान, गला की सफाई एवं शीत ऋतु में बचाव के बारे में  जानकारी दी गई। बाल विकास पदाधिकारी मनोज वर्मा द्वारा आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरियों को किचन गार्डनिंग के बारे में बताया गया। बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को जन सेवाओं तक पहुंच के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, भ्रुण हत्या, बाल जन्म दर असमानता पर चर्चा करते हुए महिलाओं एवं किशोरियों के काम आने वाले विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, वूमेन पावर लाइन, समस्या अनेक समाधान एक, 181 महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड लाइन 1098 एवं इमरजेंसी सहायता हेतु 112 ऐप के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि जहां उपस्थित सभी किशोरिया एनीमिया से पीडित है लेकिन वह थोड़ा सा सचेत होकर अपने आसपास से हरी सब्जियां, साग एकत्र कर उसका उपयोग कर स्वस्थ हो सकती हैं। शीत ऋतु में गांव में बथुआ, चना, मटर, पालक, गाजर, मूली, चुकंदर, गुड इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है केवल उनको इकट्ठा कर और नियमित उपयोग से हम स्वस्थ हो सकते हैं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सिरकोनी की मुख्य सेविका आराधना अस्थाना, कमलावती दुबे, राधा देवी, गायत्री देवी के साथ 68 किशोरिया और 45 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने प्रतिभाग किया। 

Related

featured 3296274432988737382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item