मेहनत हमेशा सफलता तक ले जाती है : डाँ अब्दुल क़ादिर खान

जौनपुर। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धिकपुर मे  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता हुई  जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) की चयनित टीम,एवंम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर, आध्या प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर, मालती सिंह शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर ,उमानाथ सिंह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर, ललिता टीचर्स ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर, की टीमें प्रतिभाग की इस प्रतियोगिता में 100 ,200,800,3000,5000वग॔ मीटर रेस,भाला फेंक, गोला फेंक ,खो-खो,उंची कूद, लम्बी कूद,बालीबाल इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे मोहम्मद हसन पी जी कालेज बीटीसी जौनपुर की टीम ने प्रतिभाग करते हुए   बालिका वर्ग के बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजित हुई जिसमें डायट बनाम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर की बालिका वर्ग की प्रतिभाग करते हुए  पहले राउंड के मैच में मोहम्मद हसन ने 25-24 के अंतर से पराजित किया दूसरे राउंड में डायट को 25-13 के अंतर से अपना स्कोर बनाकर बाली बाल की प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन कॉलेज बीटीसी जौनपुर की टीम विजेता घोषित हुई अनेकों एथलेटिक्स गेम में मोहम्मद हसन की टीम से 100 मीटर मे विकास यादव का द्रितीय स्थान मिला बालक वर्ग के विकास यादव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया,बालिका वग॔ मे श्रेया सिंह ने लंबी कूद में अपना द्वितीय स्थान हासिल किया इसी क्रम में बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में रोहित कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया 800 मीटर वाली बालिका वर्ग  की रेस में सपना यादव ने द्रितीय  स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग  ऊंची कूद में करन मौय॔ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया 5000 की वर्ग मीटर की रेस में सनी अग्रहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कॉलेज की जीत की खबर मिलने के बाद कॉलेज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाँ अब्दुल कादिर खान बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की और अपने बातों में कहा कि समाज में हमेशा जीत के रास्ते की तरफ और सच के रास्ते की तरफ चलना चाहिए हम किसी भी परेशानी को कठिन ना समझते हुए अपने हर सफलता में के शिखर पर पहुंच सकते हैं  मोहम्मद हसन बीटीसी कॉलेज के सभी खेलकूद की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई भी दी इस मौके पर डॉ जीवन यादव,डॉ गुलाब मौर्य,अहमद अब्बास खान,शाश्वत मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Related

featured 1250648626151777717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item