26 जनवरी को मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजा घरों में होगी सामूहिक प्रार्थना : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 26 जनवरी को भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । बैठक में प्रभात फेरी, क्रॉस कंट्री रेस, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजा घरों में सामूहिक प्रार्थना होगी । प्रातः 08ः30 बजे समस्त सरकारी व सार्वजनिक संस्थाओं भवनों व स्थानों पर झंडारोहण ,झंडा अभिवादन राष्ट्रीय गायन व संविधान में लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का सामूहिक रूप से स्मरण किया जायेगा। महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं अन्य समस्त महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा। 09.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड। 10 बजे से सभी शिक्षण संस्थानों में झंडारोहण राष्ट्र गीत गायन, प्रतिज्ञा व एवं संकल्प का स्मरण एवं तदोपरांत खेलकूद व संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन। पूर्वान्ह 11 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता सिद्धीकपुर स्टेडियम में अपराहन 01 बजे से 2ः30 बजे तक मलिन बस्ती सुखीपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई किये जाने पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की । जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आर.के प्रसाद को निर्देशित किया कि सभी पार्को तथा महापुरुषों से संबंधित शहीद स्मारकों की साफ- सफाई तथा मूर्तियों की रंगाई पुताई कराना सुनिश्चित करें । इसी तरह सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी तथा कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में कराना सुनिश्चित करेंगेे । इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आगनबाडी़, आशा, अध्यापक सहित अन्य राजकीय कर्मचारी, समाज सेवकों एवं समाजिक संगठनों को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शहर अनिल पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

featured 7395465761059245732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item