चोरों के गिरोह से स्टेशनों पर निपटना चुनौती
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_945.html
जौनपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह की सक्रियता ने जीआरपी व आरपीएफ की चुनौती बढ़ा दी है। तीन माह के अंदर जौनपुर जंक्शन से चोरी की योजना बनाने वाले 25 शातिरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है, जिसमें 12 दूसरे जिलों के हैं। अपराधियों से पूछताछ में इस बात का पर्दाफाश हुआ है कि जेल जाने वाले बदमाश अलग-अलग गिरोह बनाकर जिलों में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बढ़ी वारदातों से यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जीआरपी सूत्रों के अनुसार एक माह के भीतर जीआरपी ने इमरान अहमद, हसनरजा, दिवेश व नदीम को चोरी की योजना बनाते हुए स्टेशन से दबोचा। तलाशी के दौरान सभी के पास से चोरी के मोबाइल समेत नशीला पाउडर पाया गया। सभी यात्रियों से मेल जोड़ बढ़ा उन्हें लूटने का कार्य करते थे। इसके अलावा स्टेशन से बड़ागांव निवासी अनूप कुमार सरोज व जलालपुर निवासी अंशुल बंसल चोरी के तीन मोबाइल व दस हजार रुपये नकद के साथ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही चोरी की योजना बनाते आनंद व कमलेश कुमार को जीआरपी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सितंबर से जनवरी तक 25 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों से हुई पूछताछ में कई अहम पर्दाफाश हुए हैं। इसमें यह पता चला है कि जेल जाने वाले बदमाश दोस्ती गांठकर अपना अलग गैंग तैयार कर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दूसरे स्थान का होने की वजह से इन्हें पकड़ना भी काफी चुनौतीपूर्ण है। अधिकतर गिरफ्तारियां मुखबिरों की मदद से हुई हैं।