प्रधान की पिटाई

जौनपुर। केराकत के डेहरी गांव में शनिवार को नाली निर्माण को लेकर विपक्षियों ने ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। पीड़ित प्रधान ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डेहरी गांव के प्रधान संतोष कुमार ने तहरीर में कहा है कि वे गांव में नाली का निर्माण करा रहे थे। गांव के ही मिस्टर, शाह आलम व अदनान गोलबंद होकर आए दबंगई दिखाते हुए निर्माण रोकवाकर मजदूरों को गाली-गलौच देकर भगा दिया। प्रधान का आरोप है कि उनके यह कहने पर कि नाली निर्माण ग्रामसभा की जमीन निर्माण कार्य में क्यों अड़ंगा डाल रहे हैं, आरोपितों ने उन्हें जाति सूचक अपशब्द कहते हुए डंडे से पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामवासियों ने उन्हें बचाया। कोतवाल बिद कुमार ने पूछने पर कहा कि गांव के दो पक्षों के बीच काफी समय से नाली का विवाद चल रहा है। उसी में एक पक्ष ने नाली निर्माण करा रहे प्रधान से विवाद कर लिया। सर्की पुलिस चौकी प्रभारी मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Related

crime 5709831597749480569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item