शिक्षा ही सफल भविष्य की कुंजी है

 जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक सै. मो. मोहसिन की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसका विषय ‘केवल शिक्षा ही सफल भविष्य की कुंजी है’ था। प्रतियोगिता में जनपद की 20 से अधिक विद्यालयों के बच्चे शामिल हुये जहां सर्वाधिक अंक साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने प्राप्त करके एक बार फिर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से प्रथम स्थान साजिदा गर्ल्स इण्टर कलेज की अनीका वसीम, द्वितीय स्थान रिजवी लर्नर्स की श्रद्धा सिंह एवं तृतीय स्थान शिया इण्टर कालेज की किसा फातिमा, सांत्वना पुरस्कार मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज के मो. मुजम्मिल और विशेष पुरस्कार हरिहर सिंह की छात्रा अंजलि सिंह को मिला। इसके अलावा मुक्तेश्वर प्रसाद, बीआरपी, मीना रिजवी, जनककुमारी के छात्र/छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य भइया लाल यादव, सै. मो. हसन एव पद्माकर राय थे। प्रबंधक सै. नजमुल हसन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल उपाध्याय प्रधानाचार्य खुदौली खेतासराय एवं विशिष्ट अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर अलमदार जैदी, मो. अब्बास रिजवी, आजम खान, सै. जाकिर वास्ती, अंजुम सईद, मो. अब्बास, जमीरूल हसन, मो. वसी, मो. मारूफ, रजा खां, मुदस्सिर इकबाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सै. हसन सईद ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

featured 3002271938885187120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item