गरीबों की सेवा के लिये हम हमेशा तत्पर हैंः गीता जायसवाल

जौनपुर। नगर पालिका परिषद शाहगंज द्वारा अपने कार्यालय में कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जहां जिलाधिकारी दिनेश सिंह, आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार सहित चेयरमैन श्रीमती गीता जायसवाल ने कुल 750 गरीबों को कम्बल वितरित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा ठण्ड को देखते हुये गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया जा रहा है। कम्बल वितरण हेतु उन्होंने चेयरमैन गीता जायसवाल के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिये विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, इसका पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में 750 गरीबों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा के लिये हम हमेशा तत्पर हैं। इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related

featured 1853638136402376811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item