दिव्यांगो की अक्षमता में नही उनकी योग्यता पर ध्यान देना चाहिएः संजय उपाध्याय

जौनपुर। पूर्व विधायक स्वर्गीय सूर्यनाथ उपाध्याय के पुत्र बधू व समाजसेवी राजबली उपाध्याय की धर्म पत्नी चंद्रप्रभा उपाध्याय की छठवीं पुण्यतिथि के मौके पर डायट परिसर स्थित दिव्यांग स्कूल में बच्चो को कम्बल वितरण किया गया तथा प्रसाद व जलपान कराया गया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चो ने गीत संगीत और डांस प्रस्तुत करके मौके पर मौजूद लोगो का मनमोह लिया। कार्यक्रम आयोजक संजय उपाध्याय ने कहा कि अपनी मां की पुण्यतिथि के मौके पर दिव्यांगो का जो सेवा करने का अवसर मिला है वह किसी और कार्य करने में आत्मसंतुष्टी नही मिलती। उन्होने कहा कि हमें हमेशा ऐसे बच्चो के लिए तत्पर रहना चाहिए। दिव्यांगो की अक्षमता में ध्यान न देकर हमें उनकी योग्यता पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा0 जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगो ने आज जो अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है वह निःसंदेह तारीफे काबिल है। ऐसे बच्चो के लिए हमेंशा हर सक्षम व्यक्ति को तन मन और धन खड़ा रहने चाहिए जिससे ये बच्चे आगे चलकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर देश के विकास के लिए काम कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसपल मंजू पासवान ने किया । इस मौके पर बिन्दू त्रिपाठी,पूनम उपाध्याय,शिवम,वेदांत,अमित श्रीवास्तव ,राजेश यादव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद अनिल उपाध्याय ने दिया।

Related

featured 3883781742251339770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item