सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक का उपचार वाराणसी में चल रहा है। दोनों घटनाएं कोहरे के चलते हुई हैं। महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलापुर- मछलीशहर मार्ग के विरशादपुर गांव के समीप मंगलवार की रात ट्रक की चपेट में आकर संतोष उपाध्याय निवासी खनुजपुर अंबेडकर नगर की मौत हो गई। वह तेजीबाजार स्थित अमन मगन पेट्रोलपंप पर काम करते थे। रात में बाजार से कुछ सामान लेने जा रहे थे। कोहरा के कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रक नहीं देख सके। ऐसे में बाइक व ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में घटनास्थल पर ही संतोष उपाध्याय की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। संतोष उपाध्याय दो भाइयों में छोटे थे। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के बहोरा के पूरा में मंगलवार की रात दो मोटर साइकिलों में टक्कर हो गई। हादसे में कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी स्टेशन के निकट निवासी नंदन मौर्य (34) व बबलू मौर्य (30) अपने रिश्तेदारी गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में बाइक से गए थे। लौटते समय केराकत रोड के बहोरा के पूरा के पास पहुंचे तभी जौनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बाइक सवार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें नंदन और बबलू दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना में नंदन का सिर फट गया था। टक्कर मारने वाला अज्ञात बाइक सवार अपनी बाइक सहित मौके से फरार हो गया।

Related

featured 4169511351690761545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item