दोहरा मुक्त जौनपुर का संकल्प लिये जिलाधिकारी को नगर वासियों ने भेट किया बुके, बाटी मिठाई

जौनपुर । जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ "दोहरा" से जनपद जौनपुर को मुक्त कराने का संकल्प जिलाधिकारी जौनपुर ने लिया है और दोहारा बनाने तथा बेचने वालो पर कार्यवाही के लिए विशेष टीम का गठन भी किया है साथ ही दोहरा खाने वालो से दोहरा खाते पकडे जाने पर 300 रूपया जुर्माना वसूलने के साथ उनकी तस्वीर सार्वजनिक चौराहो पर लगवाने का सम्बन्धित मातहतो को आदेश दिया है । जिला अधिकारी जौनपुर के उक्त आदेश से जनपद जौनपुर में जहां दोहरा व्यवसायियों में हडकम्प मचा हुआ है वही दुसरी तरफ युवाओं का एक हुजुम आज जिलाधिकारी जौनपुर के उक्त फैसले से प्रसन्न होकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह को बुके भेट कर मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया विदित हो की जनपद जौनपुर का जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा जिसे वैज्ञानिक जाचों के आधार पर कैंसर का प्रमुख कारणकारी खाद्य मादक पदार्थ माना जाता है।इस जानलेवा दोहरा पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही दिनांक 09 मई 2011ई0 को तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट बालमयंक मिश्र द्वारा कानूनी व जांच प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद "दोहरा" पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन नगर मजिस्ट्रेट के आदेश में कुछ कानूनी तृटिया रह जाने के कारण दिनांक 15 जुलाई 2011 को जिला जज तनवीर अहमद सिद्दीकी द्वारा दोहरा कारोबारीयों को थोड़ी राहत मिल गयी थी।समाजसेवी विकास तिवारी द्वारा "दोहरा मुक्त जौनपुर" बनाने के लिए तमाम सबूत व साक्ष्य जुटाने के साथ लम्बा जागरूकता अभियान चलाया गया और दोहरा पर प्रतिबंध लगाने के लिए के लिए कईयों विरोध प्रदर्शन भी किया गया, सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल व कार्यवाही न होने पर विकास तिवारी द्वारा दोहरा पर प्रतिबंध लगाने के लिए शहर में बडा जुलूस निकाला गया परिणामत: दिनांक 18 जनवरी 2018 को खाद्य मादक पदार्थ दोहरा पर प्रतिबंध लगाने के लिए सैकड़ों क्रमों में हुए विरोध प्रदर्शनो का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्र द्वारा दोहरा के निर्माण,भण्डारण,विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया साथ ही जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी को लिखित आदेश दिया गया की दोहरा पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें व जिलाधिकारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके दोहरा बनाने व बेचने वालो की गुप्त सूचना भी मांगी गयी। दोहरा कारोबारी खाद्य सुरक्षा आयुक्त लखनऊ के समक्ष अपील किये व उच्च न्यायालय तक गये उच्च न्यायालय में कांग्रेसी नेता पंकज सोनकर द्वारा कैविएट लगाया गया परिणामतः दोहरा कारोबारीयों को दोनों जगहो से असफलता मिली। इस बीच चोरी छिपे दोहरा बनाने व बेचने का खेल चलता रहा। दिनांक 26 नवम्बर 2019 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के प्रतिनिधि के रूप मे जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा करने आये ग्राम विकास आयुक्त के0रविन्द्र नाईक से मुलाकात कर दोहरा की भयावहता से अवगत कराते हुए दोहरा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए शिकायती पत्रक दिया गया था।दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा "दोहरा मुक्त जौनपुर" बनाने का संकल्प लिया गया है दोहरा पर प्रभावी रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन, दोहरा खाने वालो से 300 रूपये का जुर्माना वसूले जाने व उनका फोटो सार्वजनिक चौराहो पर लगवाने के साथ दोहरा निर्माण बिक्री पर नियंत्रण के लिए अपने वाट्स एप नम्बर 9454417578 पर दोहरा बनाने व बेचने वालो की फोटो कार्यवाही के लिए मांगी गयी। आज के उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फैसल हसन तबरेज,पंकज सोनकर,सौरभ शुक्ला,नीरज राय,शशांक सोनकर,माही ,विकास तिवारी आदि उपस्थित रहें।

Related

news 953960057808178818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item