टोल फ्री नंबर पर किसानों को मिलेगी सम्मान निधि के स्थित की जानकारी : डॉ रमेश यादव

जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा टिकाऊ कृषि योजनान्तर्गत क्षेत्र के मॉडल गांव बुमकहा में सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को सूचना प्रौद्योगिकी,टिकाऊ एवं किफायती खेती, किसान सम्मान निधि योजना तथा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ रमेश चंद्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्तों में रुपया 6000 वार्षिक की दर से प्रत्येक किसान को उपलब्ध करा रही है । कुछ किसानों के पंजीकरण में त्रुटियां होने के कारण उनके खातों में पैसा नहीं पहुंच रहा है ऐसे किसानों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांसस सिस्टम (आईवीआरएस) के तहत दो टोल फ्री नंबर 1800115526 तथा 155261 जारी किया है किसान इन टोल फ्री नंबर पर निःशुल्क फोन करके योजनान्तर्गत धनराशि के अंतरण की स्थिति की जानकारी अपने आधार नंबर अथवा पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग कर प्राप्त कर सकते हैं, जो दोनों भाषाओं हिंदी एवं अंग्रेजी में उपलब्ध है। डा. रमेश चंद्र यादव ने कहां के आज सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) में हमारा देश एक बहुत बड़ी शक्ति बन गया है। किसानों को यदि जानकारी हो जाए कि कैसे मृदा प्रबंधन,जल प्रबंधन,फसल सुरक्षा करनी है तो उनकी समृद्धि हो सकती है । उन्होंने बताया कि सूचना संचार तकनीक ने कृषि के हर काम को आसान बना दिया है किसान अपने घर बैठे किसान काल सेंटर में 18001801551 पर निशुल्क फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। कृषि विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर विभागीय योजनाओं की जानकारी व कृषि विकास हेतु अनुदान तथा उपयोगी यंत्रों के खरीदने हेतु टोकन जनरेट कर घर बैठे पारदर्शी तरीके से किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसानों ने विभिन्न आईसीटी उपकरणों जैसे कंप्यूटर एवं स्वचालित मशीनों का प्रयोग आरंभ कर दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी कृषि के तकनीकी हस्तांतरण में क्रांति ला सकती है। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र कुमार ने मृदा सुधारक जिप्सम, सुक्ष्म पोषक तत्वों, जैव उर्वरक के प्रयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह तथा संचालन प्रगतिशील किसान राम तड़क यादव ने किया। एडीओ एजी मिथिलेश सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शिव प्रताप सिंह, लालबहादुर, शिव प्रकाश उपाध्याय, राम कृपाल यादव, पुद्दन राम विन्द, राजू कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

Related

featured 4279603321277548374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item