लोहिया और राजनारायण ने किया था राममूर्ति यादव का चुनाव प्रचार : जगदीश नरायण राय

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय राममूर्ति यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निर्वतमान जिलाअध्यक्ष  अध्यता मे सम्पन्न हुआ जिसमें उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए  कहा स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका रही डॉ राम मनोहर लोहिया के संपर्क मे आना तथा भूमिगत होकर आन्दोलन चलाया था ,लेकिन जब 1962 मे डॉ राम मनोहर लोहिया के निर्देश पर अध्यापक पद से इस्तीफा देकर बयालसी विधानसभा से चुनाव लडना और तत्कालीन गृहमंत्री  हरगोविंद सिह ने संदेश दिया कि चुनाव न लडे जहां कहें मै फिर से नौकरी दे दूँ या कांग्रेस संगठन कोई बडा पद दे दूँ लेकिन इन्होंने विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर दिया। कहा कि मै सिद्धांत से समझौता नहीं कर पाउंगा जिस समय वे चुनाव लड रहे थे उस समय डॉ राम मनोहर, लोहिया, स्व0  राजनरायन सिह स्व0  रामसेवक यादव दो बार प्रचार हेतु समय दिए थे जिस समय जय प्रकाश नरायण का आन्दोलन चल रहा था , गिरफ्तारिया हो रही थी उसी समय यह भूमिगत होकर आन्दोलन को संचालित किया ,साठ के दशक मे लोहिया के निर्देश पर अंग्रेजी हटावो आन्दोलन चला था उस समय बढ चढकर भाग लिए तथा जेल भरो आन्दोलन मे कई बार जेल भी गये ,वही पूर्व एमएलसी ललंन प्रसाद यादव ने कहा वे सामाजिक जीवन समाज के बारे मे भी काफी रुचि थे अध्ययन मे भी समय दिया करते थे डॉ लोहिया भी सभी पुस्तकें अपने पास रखते थे बीबीसी सूनना उनकी फेबरेट हाबी थी ,पूर्व मत्री जगदीश नरायण राय ने कहा की जब डाक्टर लोहिया फरूखाबाद से उप चुनाव लड रहे थे उस समय कन्नौज मे इनकी ड्यूटी लगी थी उसी समय से ये मुलाकात श्री  यादव और डाक्टर लोहिया के आदर्श से प्रभावित होकर उनके अनुयायी बने राममूर्ति यादव के लिए 4अगस्त 2015 को दिन भावुक था जब मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से इनको अपने हाथों से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।  विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई की बडी माता सीता देवी के निधन पर श्रधांजलि दि गयीं।संचालन नि जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया

Related

featured 698296314595203693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item