दिखावा साबित हो रहा सामुदायिक शौचालय

जौनपुर।  सरकारी धन का दुरुपयोग नगर पंचायत बदलापुर में देखा जा सकता है। जहां स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए दस माह पूर्व 42 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पाया। शौचालय के आस-पास भारी गंदगी है। आमजन के लिए इसे शुरू न करने की वजह से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है। ज्ञात हो कि दिसंबर 2018 में नगर के वार्ड चार सरोखनपुर में सरोज बस्ती के पास, वार्ड एक में ट्रेजरी व चंदन शहीद मार्ग स्थित दलित बस्ती के पास, वार्ड 15 जूनियर हाईस्कूल की पीछे, संत भंगड़दास स्कूल बरौली के पास व सरोखनपुर मौनसान बस्ती के समीप सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकार द्वारा नामित संस्था द्वारा कराया गया। इसमें एक स्थान पर पांच सीट वाला शौचालय स्थापित किया गया, जिसमे पानी के लिए ऊपर टंकी व टोटी की भी व्यवस्था की गयी थी। एक सामुदायिक शौचालय पर लगभग सात लाख रुपये खर्च हुए हैं। इन शौचालयों से मल को नष्ट करने के लिए बायो डायजेस्टर भी लगाया गया है। इस बारे में इओ डा. महेंद्र कुमार ने बताया कि शौचालयों में पानी की व्यवस्था न होने से इसे बंद किया था, जिसका इंतजाम अब कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मात्र एक सेट खोला गया है।

Related

featured 6579669167798183882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item