15 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ विवाह

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर  नगर में बुधवार को जनपदीय उमर वैश्य समिति द्वारा स्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें 15 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह हुआ। इस दौरान संभ्रांतजनों ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद एवं उपहार दिया। सामूहिक विवाह के आयोजन को देखते हुए नगर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। सुबह करीब 11 बजे सिद्धि सदन से गाजे-बाजे के साथ दूल्हों के साथ सामूहिक बरात निकली। 15 अलग-अलग रथों पर दुल्हों को बैठाया गया था। इतनी ही संख्या में बैंडबाजा, ढोल-ताशा व रथों के बीच चल रहे थे। सामूहिक बरात नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए वैवाहिक स्थल सृष्टि पैलेस पहुंची। नगर के मुख्य मार्गो से निकली बरात पर लोगों ने पुष्पवर्षा की। वैवाहिक स्थल पर पहुंचते ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ द्वारचार हुआ। उसके बाद जयमाल फिर वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता, पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, सांसद बीपी सरोज के पुत्र प्रमोद सरोज, जितेंद्र सिंह तथा उमर वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया एवं उपहार भेंट किया। इस समाज के द्वारा नगर में पहली बार आयोजित किए जा रहे भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से पहुंचकर लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को समाज की तरफ से विभिन्न उपहार घर गृहस्थी के सामान आभूषण आदि दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे समाज के समस्त पदाधिकारियों व आगंतुकों अतिथियों के प्रति उन्होंने आभार जताया। परिणय सूत्र में बंधे ये जोड़े आंचल और राधेकिशन, सिमरन और अजय कुमार, दीपा और श्रीराम, ज्योति कुमारी और सोनू कुमार, साधना और जयविद, अनुराधा और सर्वेश कुमार, सरिता और विजय कुमार, वंदना और अखिलेश कुमार, सोनम और शुभम, रजनी और सनी, सुनीता और अविनाश, कुमारी मिटू और विजय कुमार, सुनीता उमर और संतोष कुमार, कुमारी प्रीति और अवधेश कुमार व कुमारी आरती और शिव कुमार परिणय सूत्र में बंधे।

Related

featured 5855946418880477842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item