मदद के नाम पर बीस हजार ले भागे उचक्के
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_108.html
जौनपुरं। बैंक से पैसे निकालने के कुछ देर में ही उचक्कों ने 20 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया और रफूचक्कर हो गए। पुलिस को पता चला तो उसने इधर उधर हांथ पांव चलाया लेकिन उचक्कों का कुछ पता नहीं चला। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहन बंधवा गांव निवासी जवाहर चैहान बैंक ऑफ बड़ौदा से बीस हजार रूपए निकालकर बैंक से सोमवार को निकालने लगे तभी मदद के नाम पर दो युवकों ने झोला ले लिया और जवाहर को सीढ़ियों से उतारने लगे। मौका देखकर उचक्के पैसे वाला झोला लेकर चंपत हो गए। जवाहर ने दोनों को इधर उधर तलाश की लेकिन निराशा मिलने पर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को जानकारी दी। बाद में कोतवाली पुलिस ने भी पहुंचकर इधर उधर उचक्कों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। निराश होकर जवाहर घर लौट गये।