परिषदीय विद्यालयों में दी जा रही है गुणवत्तापरक शिक्षा


जौनपुर। सुइथाकला विकासखण्ड स्थित प्राथमिक एवं अभिनव पूर्व माध्यमिक भगासा का संयुक्त वार्षिकोत्सव समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर माला फूल अर्पित दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने कहा कि शिक्षा के द्वारा हीं समाज का अपेक्षित विकास हो सकता है।सम्प्रति परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा रही है।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लोकनृत्य, गीत,प्रहसन,एकांकी आदि की अनुपम प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राथमिक विद्यालय की छात्रा साक्षी, रमा एवं हर्षिता ने सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनिकेत ने देशभक्ति गीत ष्जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा प्रस्तुत कर देश प्रेम का संदेश दिया वहीं डाली और श्रेया द्वारा प्रकृत्या सुरम्यं विशालंष्की अनुपम प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीनअतिथि शिक्षक अजय मिश्र,डाॅ.रणन्जय सिंह,दुष्यन्त मिश्र,राधेश्याम पारस नाथ यादव आदि  ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानपति एवं समाजसेवी कृष्ण विक्रम सिंह ष्मोनूष् ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवीन्द्र भाष्कर अनिल कुमार यादव  ने उपस्थित आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर राम लवट,राम मिलन,उमाकान्त पाल,विनोद सिंह सैफुल्ला अंसारी,पंकज सिंह,सतीश सिंह आदि शिक्षकों के अलावां भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रबुद्धजन एव अभिभावक मौजूद रहे।

Related

news 7171784280636146090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item