शातिर चोर गिरफ्तार , लाखो रूपये के गहने और नगदी बरामद

जौनपुर।  कस्बे में शाहगंज मार्ग स्थित मकान का ताला तोड़कर नकदी व लाखों रुपये मूल्य के जेवर लेकर भागे किरायेदार को पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तीन लाख रुपये मूल्य के जेवर व 75 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित शातिर किस्म का चोर है। मंगलवार को खुटहन थाना परिसर में पत्रकारों को क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेंद्र दुबे ने बताया कि बक्शा थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी आरोपित अशोक कुमार गुप्ता कैराडीह गांव निवासी संजय यादव के शाहगंज रोड स्थित मकान में किराये पर कमरा लेकर पत्नी के साथ रह रहा था। गत 17 फरवरी की रात वह गृहस्वामी के कमरे में रखी अलमीरा तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के गहने व नकदी लेकर फरार हो गया। गृहस्वामी की तहरीर पर नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। सोमवार की शाम प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने मुखबिर की सूचना पर सहयोगियों की मदद से आरोपित अशोक गुप्ता को तिघरा मोड़ से उस समय धर दबोचा जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। तलाशी में उसके पास से चोरी किए गए आभूषणों में सोने का मांगटीका, नथिया, दो जोड़ी झुमका, अंगूठी, कान का टप्स, लॉकेट, चांदी की तीन जोड़ी पायल, तोड़ा आदि व नकद 75 हजार रुपये बरामद हो गये।


Related

news 7461236759140310057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item