तबहिं होइ सब संशय भंगा, जब कछु काल करिअ सतसंगा

जौनपुर। मानव उत्थान सेवा समिति  के तत्वावधान में सुइथाकला विकासखण्ड स्थित ईशापुर गांव में समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के निज निवास पर चल रहे तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन का समापन विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर सतपाल महाराज के शिष्य श्री ज्ञान शब्दानन्द जी महाराज ने कहा कि इस लौकिक जगत में आत्म ज्ञान के बिना जीव को सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती। अन्तःकरण में ज्ञान का प्रकाश होने पर प्रकाशपुंज सर्वव्यापी परमात्मा का सहज रूप में दर्शन सम्भव है। इस नश्वर संसार में भ्रम,संशय और अन्य सभी मायाजन्य विकारों से मुक्ति का माध्यम सत्संग है। तबहिं होइ सब संशय भंगा।जब कछु काल करिअ सतसंगा।।  आश्रम की  सत्यभामा एवं अमलता बाई ने संयुक्त रूप से मानव उत्थान सेवा समिति  के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  सद्गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान का प्रसार एवं एवं जीवन का यथार्थ बोध कराना तथा लोगों को जीवन जीने की शैली का ज्ञान कराना हीं इसका मूल मन्त्र है।   उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व तहसीलदार अभिषेक कुमार ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा कि सम्प्रति सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द तथा प्रेम कायम रखने का यह एक सशक्त माध्यम है। सत्संग प्रवचन एवं प्रसाद ग्रहण में विकासखण्ड सुइथाकला-खुटहन के बहुसंख्यक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान के अलावां भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों नें पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।समारोह के  संयोजन में अमीन संघ के जिला मन्त्री संदीप श्रीवास्तव,निवर्तमान प्रधानाचार्य आरपी सिंह, कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव,राम जी सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,कृष्ण जी सिंह,छोटे लाल गौतम,अनिल श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,कमलेश गौतम,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,रमा कान्त आदि मौजूद रहे।

Related

featured 1457474832173412363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item