पकड़ा गया संदिग्ध युवक, मिले मंदिरो के नक्से
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_470.html
जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे वर्ग विशेष के युवक को राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से अयोध्या, सोमनाथ सहित कई अन्य मंदिरों के फोटो व नक्शे मिलने से खुफिया विभाग व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस उसे पूछताछ के लिए सर्किट हाउस ले गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी (सिटी) डा. अनिल कुमार पांडेय भी आ गये। पूछताछ करने के पश्चात पुलिस ने उसे छोड़ दिया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूछताछ में उसके बागपत का निवासी होने और नेपाल जाने की बात सामने आयी। छानबीन पूरी होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।