प्रसूता ने तोड़ा दम , डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप , जमकर हंगामा

जौनपुर।  शहर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन से प्रसव के बाद शनिवार की तड़के प्रसूता ने दम तोड़ दिया। खून चढ़ाए बिना आपरेशन करने के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों  ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पति की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक डाक्टर व कथित बिचौलिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 गर्भवती शबाना (30) पत्नी रुबियान निवासी मल्हनी थाना सरायख्वाजा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने  गुरुवार को जिला महिला अस्पताल ले गये। पति रुबियान के मुताबिक बगल के बेड पर भर्ती महिला की मौत के बाद वह बेचैन हो गया। बाहर निकला तो सुनील नामक व्यक्ति मिला। उसके कहने पर उसने शबाना को जोया नर्सिंग होम समोपुर (पुरानी बाजार) ले जाकर भर्ती कराया। अस्पताल संचालक डा. जफर ने शरीर में खून की कमी बताई और आपरेशन से प्रसव की बात कही। आरोप है कि इसके लिए बीस हजार रुपये की मांग की। उसने इंतजाम कर 15 हजार रुपये जमा कर दिया। आपरेशन से शबाना ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद तड़के तीन बजे शबाना की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने रेफर कर दिया। दो-तीन अस्पताल में ले जाने पर मौत की पुष्टि होने के बाद स्वजन आक्रोशित हो गये। शव लेकर अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने हंगामा कर दिया। कुछ फर्नीचर भी इधर-उधर फेंक दिये। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रुबियान ने आरोप लगाया कि पहले तीनों बच्चे सामान्य प्रसव से पैदा हुए थे। खून चढ़ाये बिना आपरेशन करने से उसकी बीबी की मौत हो गई। पुलिस ने समझाने और तहरीर लेकर डा. जफर व बिचौलिए सुनील के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने पर उनका गुस्सा शांत हुआ। वहीं डा. जफर का कहना है कि जिला महिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किए जाने पर शबाना को उसके स्वजन उनके यहां लायें। हालत नाजुक होना बताया गया। खतरे से अवगत कराये जाने के बाद स्वजनों के अनुरोध पर भर्ती कर उसके जोखिम के लिए जिम्मेदार होने की बात लिखित सभी प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद आपरेशन किया गया था। अस्पताल पर लगाये गये आरोप निराधार हैं।

Related

featured 5455124677853339211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item