जिय राजा खाकीधारी, राज कर रहे है अत्याचारी,पढ़े क्राइम रिपोर्ट

जौनपुर। जिले में आये दिन हत्या,लूट,डकैती,चोरी और जमीन पर कब्जे खबरे आ रही है। पीड़ित न्याय पाने के लिए थानो से लेकर पुलिस के बड़े अफसरो तक के दरवाजा खटखटा ़ रहे है इसके बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। हालत यह हो गया है कि अब  जनता के साथ साथ अब खाकीधारी को न्याय पाने के लिए धरना प्रर्दशन करना पड़ रहा है। पुलिस की सुस्ती के चलते महिलाओं को अपनी अस्मत बचाने के लिए कानून को हाथ में लेना पड़ा है। वही बदमाशो को पकड़ने के लिए जनता को अपनी े जान की बाजी लगाना पड़ रहा है। दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों के पकड़ने के बजाय भोलेभाले लोगो को प्रताड़ित करके अवैध वसूली में जुटी हुई। इसी अवैध वसूली के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे चुका है। अब तो लोग कहने लगे है कि जिय राजा खाकीधारी, योगी के राज में राज कर रहे है अत्याचारी ।
दस दिन के आपराधिक आकड़ो पर नजर डाले तो मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सेउर मोतीपुर गांव में बीते सात फरवरी की शाम करीब चार बजे अज्ञात बदमाशो ने पांच वर्षीय आर्य पुत्री योगेश मौर्या का अपरहण करके गला रेत का मौत के घाट उतार दिया। उसका शव उसके घर के पास स्थित अरहर की खेत में पायी गयी। परिवार वालों ने इसकी सूचना उसी दिन करीब दस पुलिस को दे दिया था। अब उसका शव मिलने के बाद पुलिस कातिल की तलास में जुट गयी है।
उधर मीरगंज थाना क्षेत्र के बधवा बाजार के निवासी व गोरखुपर जिले के बड़हलगंज थाने में तैनात दारोगा राहुल राव ने अपने विभाग के ही अधिकारियों पर भू माफियाओं पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बड़हलगंज स्थित अम्बेडकर चैक पर बावर्दी धरने पर बैठ गया। राहुल राव का आरोप है कि बधवा बाजार में पेट्रोल पम्प के सामने उनके पिता ने 47 डिसमिल जमीन खरीदी है। उस जमीन पर भू माफियों की नजर है। तीन-चार दबंग लोगों ने उनकी जमीन का ज्यादातर हिस्सा कब्जा कर मकान बना लिया है। वर्तमान में सिर्फ नौ डिसमिल जमीन ही बची है। दारोगा का आरोप है कि उन्होंने इलाके के थानेदार से लेकर एसपी तक से अपनी शिकायत की पर कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह धरने पर बैठने को मजबूर हुआ।
बीते चार फरवरी को आटो रिक्शा से कालेज जा रही छात्राओं के साथ शोहदो ने भीड़भाड़ वाले इलाके सद्भावना पुल, आलन्दगंज और जेसिज चौराहे तक छेड़खानी करते रहे। इस दरम्यान पुलिस कही नजर नही आयी तो छात्राओ ने इसकी सूचना भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मेनिका सिंह को दी। मेनिका तत्काल जेसिज चौराहे पर पहुंचकर तीन शोहदो को पकड़कर पीड़ित छात्राओ के हाथो जमकर पिटाई करवायी। शोहदो की पिटाई होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बीते एक फरवरी को यूपी 112 के सिपाही सुरेश कुमार व सहयोगी होमगार्ड जवान रवींद्र नाथ ने मुल्ला टोला निवासी राजू नामक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद उसे जेल भेजने की धमकी देकर बीस हजार रूपये रिश्वत मांगा था। जिसके डर से युवक ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दिया। हलांकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही और होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा लिखकर दोनो को जेल भेज दिया था।
इसी दिन बक्शा थाना क्षेत्र के कलाफत हसरौली गांव में जमीनी विवाद में एक युवक ने दूसरे पक्ष को गोली मारने के उद्देश्य से तमंचा निकाल लिया लेकिन पीड़ित दिलेरी दिखाते हुए बदमाश का तमंचे समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
30 जनवरी को अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी अनिल मौर्या को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी करके भाग निकले। पुलिस अभी तक बदमाशो को पकड़ नही पायी है।

गत 21 जनवरी को दोपहर नहर में युवती का अ‌र्द्धनग्न शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर जुटी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया। शव देखने से कम से कम एक हफ्ते पहले का लग रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की उम्र लगभग 23 साल और हत्या करीब एक सप्ताह पूर्व किसी नुकीले हथियार से किए जाने के पुष्टि हुई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। मृतका की शिनाख्त के लिए पुलिस ने डीसीआरबी व जीआरपी जौनपुर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, चंदौली व अन्य जिले में सूचना भेजी।

केराकत के सेनापुर में मंगलवार की रात चोरों ने छत के रास्ते रामप्रवेश चौबे के घर में घुसकर साठ हजार नकद व डेढ़ लाख के आभूषण चोरी कर लिए।सुबह स्वजन को जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी। 


3 फरवरी की रात सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरौड़ा गांव में शाम महिला का शव सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त पड़ोसी गांव अरसियां निवासी राम सबद की पुत्री नीलम (32) के रूप में हुई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। देर शाम पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव खेत में फेंक दी गई।  इसी तारीख को बरसठी परियत बाजार के पास  स्कार्पियो सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर तकादा कर लौट रहे कोयला कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे रामपुर की तरफ भाग गये। काफी भागदौड़ करने के बाद भी पुलिस लुटेरों का कोई सुराग नहीं पा सकी।रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव निवासी अभय नारायण श्रीवास्तव कोयला व्यवसायी हैं। वह अपने पुत्र अमित श्रीवास्तव के साथ कटवार बाजार स्थित ईंट भट्ठा मालिक पप्पू सिंह के यहां तकादा करने आये थे। जहां से मिले डेढ़ लाख रुपये लेकर वापस रामपुर जाने के लिए निकले। कटवार बाजार में स्कोर्पियो सवार लोगों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर बाइक वहीं खड़ी कर मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर निवासी अपने परिचित व्यापारी की स्कार्पियो में बैठकर घर जा रहे थे। आरोप है कि परियत बाजार में पहुंचे तो पीछा कर रही स्कार्पियो में सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर स्कार्पियो रोक ली और अभय नारायण व उनके बेटे की पिटाई कर डेढ़ लाख रुपये छीनकर रामपुर की तरफ भाग गये। पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की लेकिन कोई सुराग नहीं पा सकी।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हड़हीं गांव में तीन फरवरी  की रात चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर एक लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी समेट ले गये। मंगलवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर उत्तर तरफ सोनिकपुर गांव में खेत में पांच बाक्स टूटे मिले। सूचना पर एएसपी (ग्रामीण) ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। छानबीन में पुलिस ने खोजी कुत्ता व फारेंसिक टीम की मदद ली।दो फरवरी की रात  मछलीशहर  नगर के पूरा नंदलाल मोहल्ले में ताले के भरोसे घर छोड़कर वैवाहिक समारोह में शामिल होने जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। ताला तोड़कर घुसे चोर करीब सात लाख रुपये मूल्य के आभूषण व दस हजार रुपये समेट ले गए। चोरी का पता रविवार की देर शाम घर लौटने पर चला।
खुटहन थाना क्षेत्र में चोरो का आतंक 


खुटहन  पुलिस की रात्रि गश्त हवा-हवाई साबित हो रही है। इससे चोरों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एक माह के भीतर चोर विभिन्न गांवों में 15 घरों व दुकानों को निशाना बना चुके हैं। डेढ़ लाख रुपये नकद सहित 17 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण व अन्य सामान की चोरी में पुलिस एक का भी पर्दाफाश नहीं कर सकी है। पीड़ित चोरों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी की उम्मीद में थाने का चक्कर लगा रहे हैं।नए साल के पहले ही दिन बीरमपुर बाजार में मोहन अग्रहरि की किराना, रामचेत यादव की जूता-चप्पल व राम सकल की मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर 11 हजार रुपये व 50 हजार का सामान चोर उठा ले गए। दो जनवरी को त्रिकौलिया गांव निवासी दिनेश तिवारी व बगल के गांव सौरइयां के अरविद गौतम के घर में सेंध काटकर घुसे चोर 12 हजार रुपये व साढ़े तीन लाख के गहने समेट ले गए। तीन जनवरी को दरना गांव निवासी सगे भाइयों राम मिलन यादव व अमरदेव यादव के घरों से चोरों ने 17 हजार रुपये व ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर पार कर दिए। चार जनवरी की रात कानामऊ निवासी केदार पासवान के घर से 20 हजार रुपये व ढाई लाख मूल्य के आभूषण चोरी हो गए। पांच जनवरी यूबीआइ शाखा में रुपये जमा करने के लिए कतार में लगे डिहिया गांव के हरिश्चंद्र तिवारी का बैग काटकर 25 हजार रुपये चोरी कर लिए। 12 जनवरी की रात गौरा गांव बाजार में रोहित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये मूल्य के 20 मोबाइल फोन चोर समेट ले गए। 18 जनवरी की रात दौलतपुर गांव के संतोष दुबे की दो भैंस मवेशी चोर खोल ले गए। 27 जनवरी को पिलकिछा गांव की वंदना शर्मा पत्नी अमरनाथ के घर से चोरों ने 17 हजार रुपये व पांच लाख के जेवर पार कर दिए। चोरी की वारदातों के मद्देनजर ग्रामीण अब खुद टोलियां बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं। अब तो पीड़ित भी चोरी हुए नकदी व गहनों की बरामदगी की उम्मीद छोड़ने लगे है।

Related

featured 7171902251403119929

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item