किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/02/blog-post_450.html
जौनपुर। सरपतहां पुलिस को किशोरी से बलात्कार के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। शनिवार को सुबह थाना प्रभारी विजय कुमार चैरसिया को मुखबिर सूचना मिली कि किशोरी से दुराचार के मामले में आरोपी थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद स्थित लमिया मोड़ पर खड़ा है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया,उपनिरीक्षक राम विलास सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी व कांस्टेबल अजय कुमार व हरेन्द्र कुमार यादव तथा अमरजीत यादव के साथ मौके पर पहुंचकर गये और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम पता सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुडिलाडीह निवासी संजय कुमार गौतम पुत्र राम सरन गौतम बताया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया।