लोक अदालत में निस्तारित हुए 3207 वाद

जौनपुर  ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायाधीश एमपी सिंह की अध्यक्षता में  दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 3207 वाद निस्तारित किये गए।  प्राधिकरण की  सचिव मो0 फिरोज ने   बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 3207 वादों का निस्तारण किया गया । उन्होंने कहा कि दीवानी के 82 वाद , लघु अपराधिक के 684 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 39 , उत्तराधिकार के 14 वाद, नगर पालिका के 25 वाद , दूर संचार के 05 वाद , कलेक्ट्रेट के फौजदारी के 1102 वाद , मोटर दुर्घटना के 12 वाद , राजस्व के 299 वाद व विद्युत वाद, श्रम विभाग का एक वाद, माप वाट के 18, कलेक्ट्रेट के अन्य 43 वाद व विद्युत बिल के 27 निस्तारित किये गए ।  उन्होंने कहा कि लघु अपराधिक के 684 वादों का निस्तारण कर अर्थदण्ड के रूप में 01 लाख 21 हजार 680 रुपया जमा कराया गया , वैवाहिक भरण पोषण के 39 वादों का निस्तारण कर 37.70 लाख रुपया पत्नियों को दिलाया गया ।  उत्तराधिकार 14 वाद का निस्तारण कर  52 लाख 75 हजार 98 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया  गया । मोटर दुर्घटना के 13 वादों के निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 62 लाख 60 हजार रूपये की राशि दिलाई गयी । उन्होंने कहा कि आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय और कलेक्ट्रेट से सम्बंधित कुल 3207 वादों का निस्तारण किया गया ।  उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 870 मामलो के प्रिलिटिगेसन निस्तारण कराया गया , जिसके परिणाम स्वरूप 4 करोड़ 95 लाख 54 हजार 241 रुपये में समाधान कराया गया ।

Related

featured 2893571863722288483

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item